कर्मचारियों की समस्याओं पर मंथन किया
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन (इटक) की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। साथ ही आगामी 6 नवम्बर को ऊर्जा भवन देहरादून का घेराव को लेकर विचार विमर्श किया गया। मुख्यालय में आयोजित बैठक खण्डीय कार्यकारी अध्यक्षध्सचिव मदन सिंह रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में इटक की विभिन्न समस्याओं का निराकरण न होने पर आगामी 6 नवम्बर को ऊर्जा भवन देहरादून का घेराव करने तथा दीपावली में टूल डाउन तथा उग्र आन्दोलन करने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि इटक द्वारा लम्बे समय से पूरे प्रदेश में विद्युत सप्लाई करने में उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन का अहम योगदान रहता है फिर भी प्रदेश सरकार विद्युत निगम द्वारा संविदा कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि इटक द्वारा लम्बे समय से समान कार्य समान वेतन, नियमितीकरण, महंगाई भत्ता, दिए जाने की मांग की जा रही है किंतु जायज मांगों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। वक्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पांच नवम्बर तक इटक संगठन की विभिन्न मांगों पर अमल नहीं किया गया तो संगठन को आगामी 6 नवम्बर को ऊर्जा भवन देहरादून का घेराव करने तथा दीपों के त्यौहार दीपावली पर टूल डाउन तथा आन्दोलन को और उग्र रूप देने के लिए बाध्य होना पडेगा। इसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश सरकार व ऊर्जा निगम की होगी। बैठक में संरक्षक जसवन्त रावत, जिला उपाध्यक्ष दिनेश राज, संगठन मंत्री विनोद भट्ट, हरेन्द्र बिन्दोला, उमेद रावत, बीरेन्द्र राणा, रणजीत नेगी, महावीर बजवाल, नन्द किशोर काण्डपाल, कुवर सिंह नेगी मौजूद थे।