अधिवेशन में समस्याओं के समाधान पर किया मंथन
रुद्रपुर। बंगाली महासभा के प्रथम वार्षिक अधिवेशन में समाज के लिए महासभा बनने के बाद किए गए विभिन्न कार्यों पर मंथन किया गया। इस दौरान जिले के अलावा उत्तर प्रदेश से भी तमाम बंगाली जनप्रतिनिधि अधिवेशन में शामिल हुए। रविवार को दिनेशपुर नगर पंचायत अध्यक्ष के आवास पर बंगाली महासभा का एक दिवसीय वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ महासभा के अध्यक्ष राजकुमार शाह ने स्वामी विवेकानंद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और रविंद्रनाथ टैगोर के चित्र के सामने दीप जलाकर किया। वहीं कार्यक्रम में बंगाली समाज की तीन बेटी तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रेमा विश्वास, नीलिमा राय, जयश्री राय को बंगाली महासभा की ओर से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि बंगाली समाज ने देश की आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई। बताया कि बीते दिवस शक्तिफार्म, दिनेशपुर और रुद्रपुर से महासभा के 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून में मुख्यमंत्री आवास स्थित कार्यालय में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। साथ ही बंगाली समाज के दस्तावेजों से पूर्व पाकिस्तानी शब्द हटाए जाने पर सीएम धामी का आभार जताया। इस मौके पर केके दास, विजय मंडल, आदित्य मलिक, सीमा सरकार, सुनील विश्वास, हिमांशु सरकार, हरे ष्ण ढाली, पासिंधु राय, सुदर्शन विश्वास, प्रभास मंडल, मास्टर नित्यानंद मंडल, मनोज राय, सत्य प्रकाश सिंह, नित्यो मंडल, मधु व्रत राय, मुकेश मिस्त्री, भावेश हालदार समेत बंगाली समाज के लोग मौजूद रहे।