बैठक में किया स्कूल की समस्याओं पर मंथन
चम्पावत। जीआईसी लोहाघाट में पीटीए बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल की समस्याओं पर मंथन किया गया। कार्यकारिणी में मोहन पाटनी को अध्यक्ष चुना गया। शुक्रवार को प्रधानाचार्य श्याम दत्त चौबे की देखरेख में आयोजित बैठक में स्कूल की समस्याओं को लेकर विचार मंथन किया। बैठक में विद्यालय भवन को संरक्षित करने के लिए आर्थिक सहयोग लेने, विद्यालय परिसर व पार्किंग में खड़े वाहनों ने शुल्क वसूलने, बेहसहारा जानवरों को छोडने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने, असामाजिक तत्वों और नशे पर अंकुश लगाने, विद्यालय में रिक्त पदों को भरने सहित विभिन्न प्रस्ताव पास किए। बाद में कार्यकारिणी का विस्तार कर अध्यक्ष मोहन पाटनी, सचिव विक्रमाजीत चौहान, उप सचिव मदन सिंह बोहरा, कोषाध्यक्ष रमेश पाटनी, आय व्यय निरीक्षक गीता पांडेय, सदस्य नवीन पांडेय, दीपक कुमार, राजेंद्र गिरि, एनसी उप्रेती को मनोनीत किया गया। इस मौके पर मनोहर करायत, पूर्व प्रधान सुभाष कुमार, प्रकाश बोहरा, नवीन जोशी, प्रभा जोशी, विमला, आशा, दीपा देवी, गीता जोशी, बीरपाल सिंह, हरिहर चंद्र भट्ट, बीके सिंह आदि मौजूद रहे।