शक्ति केंद्र तलवाड़ी ग्वालदम की बैठक में मंथन

Spread the love

चमोली। भारतीय जनता पार्टी के शक्ति केंद्र तलवाड़ी-ग्वालदम की बैठक पंचायत भवन तलवाड़ी स्टेट में आहुत की गई। बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण का वाचन किया गया। सर्वप्रथम श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर वक्ताओं द्वारा भाजपा की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने और बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने तथा 2047 तक एक उत्तम राष्ट्र के निर्माण करने की बात कही। इस अवसर पर पार्टी शक्ति केंद्र प्रभारी कुंदन परिहार, बूथ अध्यक्ष कैलाश सिंह रावत,रणजीत सिंह नेगी, सुजान सिंह बिष्ट, छात्रसंघ अध्यक्ष ष्णा रावत, मंडल महामंत्री सुरेंद्र सिंह रावत, प्रकाश चंदोला, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश चंद्र जोशी, कुंदन सिंह बोरा, बलवान सिंह रावत, बूथ अध्यक्ष कुंवर सिंह बिष्ट, बलवंत सिंह, रतन सिंह, खिलाफ सिंह रावत, रघुवीर सिंह, राजेंद्र सिंह नेगी, रमेश चंद्र सती आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। वही मेटा बूथ पर गिरीश चंद चमोला और प्रधुमन शाह ने प्रतिभाग कर माननीय राष्ट्रपति के अभिभाषण को सुना।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *