नई शिक्षा नीति पर किया मंथन
बागेश्वर। सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कलेज बागेश्वर में विद्या भारती अखिल भारती शिक्षण संस्थान अल्मोड़ा-बागेश्वर संभाग के प्रधनाचार्यों का तीन दिवसीय सम्मेलन जारी है। सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि संस्कारवान शिक्षा देने में विद्या भारती अव्वल है। उन्होंने नई शिक्षा नीति पर भी विस्तार से चर्चा की। उस पर अमल करने का संकल्प लिया। कलेज सभागार में आयोजित सम्मेलन में दोनों जिलों के नौ संकुलों के 66 प्रधानाचर्यों ने भाग लिया। सम्मेलन में प्रांतीय अधिकारियों ने शिशु मंदिरों के क्रियाकलापों व उ्देश्यों के बारे में बताया। इसके अलावा आगामी सत्र के लिए कार्ययोजना तैयार की। नई शिक्षा नीति का शत-प्रतिशत पालन करने का संकल्प लिया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संगठन मंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश डोमेश्वर साहू ने कहा कि विद्या भारती शिक्षा के साथ संस्कार भी देती है। विशिष्ट अतिथि प्रांतीय संगठन मंत्री शत्रुघ्न सिंह, ईश्वरी दत्त जोशी, आलम सिंह उनियाल, जिला प्रचारक भरत ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में रणजीत सिंह भंडारी, इंद्र सिंह फर्स्वाण, विजय वर्मा, हरीश बिष्टि, थान सिंह कन्वाल, आशीष धपोला, हरीश तिवारी, सरस्वती बिष्ट, तारा सिंह रावत, लीलधर उपाध्याय आदि मौजूद रहे।