जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े को लेकर मंथन
बागेश्वर। जिले में जनसंख्या पखवाड़े के तहत लोगों को परिवार नियोजन की जानकारी दी जाएगी। साथ ही हेल्थ वैलनेस सेंटरों में जागरूकता कार्यक्रम चलेगा। एनएसबी परिवार नियोजन का स्थायी उपाय इसे अपनाने के लिए गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। अपने कार्यालय में मंगलवार को हुई बैठक में सीएमओ ड़ डीपी जोशी ने कहा कि जिले में जल्द जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसको लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी वैलनेस सेंटरों में अस्थायी गर्भ निरोधक सामग्री का वितरण किया जाएगा। उन्होंने नसबंदी के फायदे भी बताए। एनएसबी को परिवार नियोजन का बेहतर माध्यम बताया। वक्ताओं ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या आज देश की सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही है। इसे रोकने के लिए सभी को सहयोग करना होगा। आशाएं, एएनएम गांव-गांव जाकर लोगों को इसके लिए जागरूक करें। इस मौके पर ड़ पीएस जंगपांगी, ड़ आकाश कुमार तथा सीएचओ मौजूद रहे।