जिला बार में अधिवक्ताओं की समस्याओं पर मंथन
नैनीताल। जिला बार एसोसिएशन ने अधिवक्ताओं की समस्याओं पर मंथन किया। बार सभागार में हुई बैठक में अधिवक्ता महासंघ को लेकर चर्चा की गई। अधिवक्ता महासंघ में जिला बार के अध्यक्ष मनीष मोहन जोशी व सचिव भानु प्रताप मौनी को शामिल किए जाने पर अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष जोशी ने कहा कि महासंघ अधिवक्ता कल्याण तथा अधिवक्ताओं के हित में कार्य करेगा। इस दौरान उन्होंने हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ हुई घटना पर उत्तराखंड बार काउंसिल को पत्र प्रेषित किया। अधिवक्ताओं की अन्य समस्याओं के साथ ही नए सुझावों पर भी चर्चा की गई। यहां उपाध्यक्ष प्रदीप परगाई, वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज साह, दीपक रूवाली, दीपक दानू, मोहम्मद खुर्शीद, जीतेंद्र बंगारी, राजेंद्र कुमार पाठक, राजेश चंदोला, भुवन जोशी, अनिल बिष्ट, गिरीश बहुखंडी, बीके सांगुड़ी, भरत भट्ट, अनिल हर्नवाल, दीपक साह, गिरीश जोशी, प्रमोद प्रकाश, नवीन चंद्रा, मुकेश चंद्रा, अर्चित गुप्ता, उमेश कांडपाल, चंद्रकांत बहुगुणा, संतोष आगरी, राजेंद्र बोरा, गंगासिंह बोरा, मुन्नी आर्या, सरिता बिष्ट, अनिता जोशी आदि रहे।