नागरिक मंच की बैठक में नई टिहरी की समस्याओं पर मंथन
नई टिहरी। नागरिक मंच के पदाधिकारियों ने बैठक कर नगर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। मेडिकल कलेज के लिये भूमि का चयन होने पर नागरिक मंच ने टिहरी विधायक का अभार जताया है। रविवार को नई टिहरी नागरिक मंच से जुड़े लोगों ने बौराड़ी स्थित सामुदायिक मिलन केंद्र में मंच के अध्यक्ष सुंदरलाल उनियाल के नेतृत्व में बैठक कर बांध विस्थापितों के ग्रेवांस सेल में लंबित करीब 250 मामलों के निस्तारण हेतु शीघ्र सेवा निवृत जज नियुक्त करने, नई टिहरी शहर में लोगों द्वारा अपने घरों के आसपास अनुपयोगी भूमि पर किये गये निर्माण को वन टाईम सल्टमेंट के तहत कब्जाधारियों को आंवटित करने, बौराड़ी स्थित जिला अस्पताल के समीप डंपिग जोन बनाने की मांग की है, ताकि भविष्य में उक्त भूमि को उपयोग में लाया जा सके। मंच ने भागीरथी पुरम के निकट ग्राम इणिया में मेडिकल कलेज के भूमि चयनित किये जाने पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जब तक मेडिकल कलेज का निर्माण नहीं हो जाता है, तब तक मेडिकल कलेज को अस्थायी तौर पर जिला अस्पताल, प्रताप इंटर कलेज, जीजीआईसी तथा आसपास के भवनों में संचालित कराने की शासन प्रशासन से मांग की है। बैठक में मंच संरक्षक सीपी डबराल, जगजीत सिंह नेगी, उपाध्यक्ष चतर सिंह चौहान, कर्म सिंह तोपवाल, किशारी लाल, हरिप्रसाद, गुरुदत्त डोभाल, उम्मेद सिंह रावत, नरोत्तम जखमोला, अब्दुल अतीक, हुकम सिंह कुट्टी आदि उपस्थित थे।