वीरता पुरस्कार का हुआ ऐलान, 942 जवानों को मिलेगा अवॉर्ड

Spread the love

नईदिल्ली, गणतंत्र दिवस 2025 के मौके पर 942 सुरक्षा कर्मियों को वीरता-सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा. इसमें पुलिस, अग्निशमन, होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा और सुधार सेवाओं के कर्मी शामिल हैं. इनमें से 95 को वीरता पदक, विशिष्ठ सेवाओं के लिए 101 को राष्ट्रपति पदक और 746 लोगों को सराहनीय सेवा के लिए पदक दिया गया है.95 वीरता पुरस्कारों में से अधिकांश नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात जवान शामिल हैं. जैसे- 28 नक्सल क्षेत्र के, 28 जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के, उत्तर पूर्व के 3 जवान और अन्य क्षेत्रों के 36 जवानों को वीरता पुरस्कार दिया जाएगा. वीरता पुरस्कार पाने वाले कर्मियों में 78 पुलिस जवान हैं तो 17 अग्निशमन सेवा के कर्मचारी हैं.राष्ट्रपति पदक पाने वाले 101 जवानों में 85 पुलिसकर्मी, पांच अग्निशन कर्मी, सात नागरिक सुरक्षा-होमगार्ड कर्मी है तो चार सुधार सेवा के कर्मी हैं. इसके अलावा, सराहनीय सेवा के 746 पुरस्कारों में से 634 पुरस्कार पुलिसकर्मियों को मिलेंगे, 37 अग्निशमन कर्मियों को, 39 नागरिक सुरक्षा-होमगार्ड कर्मियों को और 36 सुधार सेवा को प्रदान किए गए हैं.
1.छत्तीसगढ़ के 11 पुलिस जवान
2.ओडिशा के 6 पुलिस जवान
3.उत्तर प्रदेश के 17 पुलिस जवान
4.जम्मू कश्मीर के 15 पुलिस जवान
5.असम राइफल्स के एक जवान
6.बीएसएफ के 5 जवान
7.सीआरपीएफ के 19 जवान
8.एसएसबी के 4 जवान
9.उत्तर प्रदेश फायर विभाग के 16 जवान
10.जम्मू-कश्मीर के एक जवान
11.फायर विभाग के एक जवान
असम, अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, पुडुचेरी, केरल, राजस्थान, त्रिपुरा, मणिपुर, ओडिशा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश (सुधार सेवा), कर्नाटक, एनएसजी, पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो, असम राइफल्स, एनडीआरएफ, रेलवे प्रोटेक्शन, संसदीय मंत्रालय मामले आरएस सचिवालय, एनसीआरबी को एक-एक अवॉर्ड दिया जाएगा.
इसके अलावा, गुजरात, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल (फायर डिपार्टमेंट), पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, पंजाब, जम्मू-कश्मीर,एसएसबी, ओडिशा-उत्तर प्रदेश (होम गार्ड), सीआईएसएफ को दो-दो अवॉर्ड दिया जाएगा.
वहीं, गुजरात, कर्नाटक, पंजाब, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, बिहार, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, एसएसबी, सीआईएसएफ, ओडिशा-उत्तर प्रदेश (होम गार्ड), केरल (फायर डिपार्टमेंट) को दो-दो अवॉर्ड दिया जाएगा.
दिल्ली पुलिस, उत्तर प्रदेश (सुधार सेवा), आईटीबीपी को 3-3 अवॉर्ड दिया जाएगा.
महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश से 4-4 अवॉर्ड दिया जाएगा.
उत्तर प्रदेश पुलिस और बीएसएफ को 5-5 अवॉर्ड दिया जाएगा.
सीआरपीएफ-सीबीआई 6 अवॉर्ड दिया जाएगा.
आईबी को 8 अवॉर्ड दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *