पुल निर्माण की मांग की
नई टिहरी। भिलंग पट्टी में धोपड़धार-समन गांव मोटर मार्ग पर पुल निर्माण न होने से ग्रामीणों को यातायात की सुविधा नहीं मिल पा रही है। पुल के आभाव में ग्रामीणों को कई किमी. पैदल चलना पड़ रहा है। छह वर्ष पूर्व उक्त मोटर मार्ग की स्वीकृति मिलने के बाद पीएमजीएसवाई ने समन गांव को जोड़ने के लिये साढ़े चार किमी. सड़क का निर्माण किया गया। गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिये भिलंगना नदी पर मोटर पुल का निर्माण किया जाना था,लेकिन पुल न बनने के कारण ग्रामीणों को पैदल ही गांव की दूरी नापनी पड़ रही है। पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण पूर्व में पीएमजीएसवाई कार्यालय देहरादून में भी प्रदर्शन कर चुके हैं। बावजूद पुल निर्माण कार्य शुरु नहीं हो पाया। ग्रामीणों ने सरकार से गांव को जोड़ने वाली सड़क पर पुल निर्माण की मांग की। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। मांग करने वालों में इंद्रदत्त सेमवाल, गोवर्धन प्रसाद, जगदीश प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद, चैत राम, देवानंद बड़ोनी,माधव सेमवाल आदि हैं।