श्रीनगर गढ़वाल : कीर्तिनगर से श्रीनगर को जोड़ने वाले कीर्तिनगर पुल की सुरक्षा दीवार मंगलवार सुबह क्षतिग्रस्त हो गई। पुल को श्रीनगर का लाइफ लाइन माना जाता है। सुबह से हो रही तेज बारिश के कारण और जर्जर स्थिति में पड़ी सुरक्षा दीवार को 10 मीटर हिस्सा गिर गया है। वहीं, पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से अस्थाई बोर्ड लगाया है, जिससे अनहोनी होने से बचा जा सके। एनएच लोनिवि के अधिशासी अभियंता राजबीर सिंह चौहान ने बताया कि पुल की सुरक्षा दीवार ढहने की सूचना प्राप्त हुई है। बताया कि सुरक्षात्मक उपाय के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। (एजेंसी)