जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पीएम श्री आदर्श उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बल्ली में मंगलवार को मेधावी छात्र गणेश का भव्य स्वागत किया गया। गणेश ने राज्य स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। गणेश की सफलता पर क्षेत्र
मंगलवार को विद्यालय परिसर में स्वागत सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर आए छात्र गणेश का स्वागत किया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री ऋषि कंडवाल ने छात्र को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राज्यमंत्री ऋषि कंडवाल ने कहा कि गणेश ने राज्य स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र एवं विद्यालय का नाम रोशन किया। कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं को उससे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। कहा कि सकारात्मक सोच और मेहनत से कोई भी लक्ष्य पाया जा सकता है। सभी छात्र-छात्राएं अपने लक्ष्य को हासिल कर विद्यालय, जिले और प्रदेश का नाम रोशन करें। कार्यक्रम का संचालन पूर्व कनिष्ठ प्रमुख जगदीश प्रसाद बेबनी ने किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रमिला बलूनी, ज्येष्ठ प्रमुख सुनील नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य जयपाल सिंह, प्रधान बल्ली रंजनी देवी, प्रधान चंडी प्रसाद कुकरेती, रामप्यारी देवी, प्रधानाचार्य युगजीत चंद्र सेमवाल आदि मौजूद थे।