ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर बीआरओ ने किया मरम्मत कार्य शुरू
नई टिहरी। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे फकोट के पास क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत का काम शनिवार से शुरू कर दिया गया। बीआरओ अब पहाड़ी की तरफ कटिंग कर वाहनों के आने-जाने लायक सड़क बनाने की तैयारी कर रहा है। भारी बारिश के चलते बीती गुरुवार रात गंगोत्री हाईवे भिन्नू गदेरे में 40 मीटर तक बह गया था। इससे गंगोत्री हाइवे पर यातायात पूरी तरह ठप है। शनिवार को बीआरओ ने सड़क की मरम्मत शुरू कर दी। शनिवार देर शाम को फकोट में दोपहिया और हलके वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग खोल दिया गया है। पहले दिन जेसीबी की मदद से सड़क पर आया मलबा हटाया गया। एसडीएम नरेंद्रनगर युक्ता मिश्र ने बताया कि बीआरओ अब पहाड़ी की तरफ से कटिंग कर रहा है। कुछ प्लेटफार्म भी सड़क को सपोर्ट देने के लिए बनाए जाएंगे, जिसके बाद उम्मीद है कि जल्द ही सड़क पर वाहनों का संचालन शुरू हो सकेगा। वहीं ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर तोताघाटी में भी भारी चट्टानें सड़क पर आई है, जिन्हें हटाने का प्रयास किया जा रहा है।