बीआरओ सड़कें दुरूस्त करें : एडीएम
नई टिहरी : अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा ने बीआरओ के कमांडर को पत्र भेजकर ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर मानसून शुरू होने से पूर्व तत्काल गड्ढ़े भरने, स्लिप और बोल्डर हटाने, नालियां खोलकर जल निकासी की सही व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि डीएम मयूर दीक्षित ने बरसात शुरू होने से पूर्व ऋषिकेश-गंगोत्री, ऋषिकेश-बदरीनाथ, चारधाम वैकल्पिक मार्ग, जिला मार्ग और नगर निकाय क्षेत्रों की सड़कों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं।
एडीएम केके मिश्रा ने बताया कि चारधाम यात्रा इन दिनों चरम पर है। कुछ दिन में उत्तराखंड में मानसून दस्तक देने वाला है। ऐसे में यात्रा मार्गों के अलावा जिले के प्रमुख मोटर मार्गों को दुरूस्त किया जाना जरूरी है। एडीएम के अनुसार ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर कई स्थानों पर हाईवे पर गड्ढ़े बने हुए हैं। जबकि मलबा, स्लिप और बोल्डर भी हाईवे पर पड़े हुए हैं। इसके अलावा सड़क की नालियां बंद पड़ी हुई हैं। कहा कि उक्त कारणों से जहां दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। वहीं इन दैवीय आपदा की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है। (एजेंसी)