घर का ताला तोड़ उड़ाई ज्वैलरी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पौड़ी तहसील के अंतर्गत पट्टी मनियारस्यूं पश्चिमी ग्राम सुरालगांव में बदमाशों ने तीन घरों के ताले तोड़ वहां रखी नगदी, ज्वैलरी व बर्तनों पर हाथ साफ कर दिया। भवन स्वामी की ओर से राजस्व पुलिस को तहरीर दी गई है।
राजस्व पुलिस को दी तहरीर में प्रमोद कुमार नेगी ने बताया कि 17 जून की रात चोरों ने गांव में तीन मकानों के ताले तोड़ वहां रखे सामान पर हाथ साफ कर दिया। उनके मकान के छह कमरों के ताले बक्सों में रखे एक तांबे की गागर, दो चांदी की पौछी, दो चांदी के लच्छा, दो चांदी की पायल जिनकी कीमत लगभग पैंतीस हजार रुपये है चोरी कर ली। वहीं, शिव चरण सिंह के घर के चार कमरों के ताले तोड़ गागर चोरी कर ली गई है। वीरेंद्र सिंह नेगी के घर के दो कमरों के ताले तोड़कर दो तांबे की परात, एक तांबे की गागर चोरी कर ली गई है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी से ग्रामीणों में रोष बना हुआ है।