रायबरेली: महाकुंभ जाने लिए रेलवे स्टेशन पर टूटी भीड़,मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ बछरावां, ऊंचाहार और रायबरेली रेलवे स्टेशन पर टूट पड़ी। संगम स्पेशल और त्रिवेणी रद्द होने से भी ट्रेनों में सफर को लेकर मारामारी रही। बछरावां रेलवे स्टेशन पर शाम आठ बजे जब गंगा गोमती आई तो उसमें चढ़ने के लिए श्रद्धालुओं दौड़ पड़े। ट्रेन भरी होने से सीट न मिलने और बोगी का गेट न खोलने से यात्रियों ने जमकर हंगामा करने के साथ मारपीट की। करीब दस मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। आरपीएफ ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में किया। वहीं 200 यात्रियों ने हंगामा कर पैसा वापस करने की मांग की। इस पर लखनऊ कंट्रोल रूम से संपर्क साधा गया और विशेष ट्रेन भेजने को कहा गया।
इसी तरह रायबरेली स्टेशन पर भी ट्रेन से सफर करने के लिए यात्रियों ने हंगामा किया। किसी तरह सभी को शांत कराया गया।