दुकान का तोड़ा ताला, नगदी व सामान पर हाथ साफ
पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली में पहुंचकर पुलिस को दी तहरीर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: सोमवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने रतनुपर सुखरो जल निगम कार्यालय के समीप एक दुकान का ताला तोड़ वहां रखी नगदी व सामान पर हाथ साफ कर दिया। मामले में पीड़ित दुकानदार की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है।
पीड़ित दुकानदार धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जल निगम कार्यालय के समीप उनकी परचून की दुकान है। सोमवार देर शाम वह दुकान के शटर पर ताला लगाकर घर चले गए थे। मंगलवार सुबह जब वह दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो शटर के दोनों ताले टूटे हुए थे। बताया कि जब उन्होंने शटर खोलकर दुकान के अंदर का नजारा देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। दुकान में सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। साथ ही गल्ले के अंदर रखे पांच हजार रुपये व सिक्के गायब थे। दुकान के भीतर से सिगरेट की डिब्बियां व तेल के पाउच भी चोरी हो गए थे। बताया कि इससे पूर्व भी उनकी दुकान में दिन-दहाड़े गल्ले से तीन हजार रुपये गायब हुए थे। वहीं, लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर स्थानीय लोगों ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि पुलिस चोरी की घटनाओं को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। क्षेत्रवासियों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़वाने की मांग की है। कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह की आपराधिक घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। साथ ही घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।