कोटद्वार में आफत बनकर टूटी बारिश, खोह नदी में बही सुरक्षा दीवार की नींव

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रविवार दोपहर से चल रही बारिश कोटद्वार क्षेत्र में आफत बनकर टूटी। क्षेत्र में बहने वाले नदी-नाले ऊफान पर आने से लोगों की आंखों से नींद गायब हो गई। पनियाली गदेरे के ऊफान पर आने से आसपास के लोगों ने अन्यत्र शरण ली। वहीं, रतनपुर क्षेत्र में हाल ही में बनी सुरक्षा दीवार का एक हिस्सा ढह गया।


रविवार दोपहर से शुरु हुई बारिश सोमवार को भी जारी रही। इसके कारण खोह, मालन व सुखरो नदी के साथ ही पनियाली गदेरा भी ऊफान पर बहने लगा। नदी के ऊफान से खोह नदी में करोड़ों रूपए की लागत से बनी सुरक्षा दीवार का एक हिस्सा ढह गया है। विगत वर्ष आई भीषण आपदा के बाद लोक निर्माण विभाग ने खोह नदी पर सुरक्षा दीवार का निर्माण करवाया था। नदी के वेग से आसपास के क्षेत्र में भू-कटाव भी देखने को मिला। पनियाली गदेरे के आसपास रहने वाले परिवारों की नजर पूरी रात गदेरे के वेग पर ही बनी हुई थी। आमपड़ाव व कौड़िया क्षेत्र में कई लोगों ने रात के समय अन्यत्र शरण ली। रतनपुर-कुंभीचौड़ क्षेत्र में स्थित बहेड़ास्रोत में पानी लगातार बढ़ता ही जा रहा था। जिसके कारण रतनपुर क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। आबादी क्षेत्र में पानी घुसने की आशंका के लिए क्षेत्र के लोग पूरी रात सोए नहीं। गत वर्ष बरसात के दौरान उक्त स्थानों पर भारी तबाही मची थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *