चंबा में दो माह बाद भी नहीं बन पाई टूटी सड़क
नई टिहरी। चंबा-धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से वाहनों के आवागमन करने में दिक्कतें आ रही है। सड़क मार्ग को क्षतिग्रस्त हुये दो माह से भी अधिक समय हो गया है, लेकिन बीआरओ और एनएच सड़क मार्ग की सुध नहीं ले रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शीघ्र सड़क को दुरस्त करने की मांग की है।
[pdf-embedder url=”https://dainikjayantnews.com/wp-content/uploads/2022/03/add.pdf”]
चंबा नागरिक मंच अध्यक्ष सुरम तोपवाल ने बताया कि कि चंबा बाजार के समीप चंबा-उत्तरकाशी, कोटी कलोनी को जाने वाली सड़क मार्ग बीते दो माह पूर्व क्षतिग्रस्त हो गई थी,लेकिन एनएच और बीआरओ सड़क की मरम्मत नहीं कर पाये। बताया सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो रखा है, उक्त जगह से वाहन चालकों को आवागमन करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में लिखित एंव मौखिक सूचना भी एनएच और बीआरओ के अधिकारियों को दी गई,बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं हो पाई। एनएच और बीआरओ की लापरवाही कभी भी वाहन चालकों और वहां से आवाजाही करने वालों लोगों पर भारी पड़ सकती है। कहा कि कुछ दिनों बाद चारधाम यात्रा शुरु होने वाली है, लेकिन एनएच, बीआरओ और प्रशासन आंख बंद करके बैठे हैं। मंच के सचिव अजय रावत, जय सिंह सजवाण सहित स्थानीय लोगों ने शासन प्रशासन से जल्द सड़क मार्ग को दुरुस्त करने की मांग की।