जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल की बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा चंद्रयोगिता ने 38वें राष्ट्रीय खेल में लॉनबॉल के महिला वर्ग के एकल में उत्तराखंड के लिए कांस्य पदक जीतकर महाविद्यालय और क्षेत्र समेत समस्त उत्तराखंड का नाम गौरवांवित किया है।
चंद्रयोगिता पौड़ी गढ़वाल के पोखड़ा ब्लॉक के हड़कोट गांव की रहने वाली है। महाविद्यालय में और पूरे क्षेत्र में इस समाचार के आते ही खुशी की लहर है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मुरलीधर कुशवाह और खेल प्रभारी डॉ. प्रवीण डोभाल समेत सभी शिक्षक और कर्मचारियों ने विजेता बेटी का स्वागत करते हुए उनको स्मृति चिन्ह और शाल भेंट की। खुशी की बात यह भी है कि चंद्रयोगिता के कोच अनिरुद्र भी महाविद्यालय के ही पूर्व छात्र रहे हैं और वर्तमान में पोखड़ा ब्लॉक में युवा कल्याण विभाग में खेल प्रशिक्षक है। श्री डोभाल ने कहा कि चंद्रयोगिता की यह उपलब्धि क्षेत्र में खेलों के और खिलाड़ियों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।