बीएससी तृतीय वर्ष की महिला क्रिकेट टीम ने बीएससी द्वितीय वर्ष की टीम को छह विकेट से हराया
हरिद्वार। चिन्मय डिग्री कलेज में आयोजित खेल सप्ताह में बीएससी तृतीय वर्ष की महिला क्रिकेट टीम ने बीएससी द्वितीय वर्ष महिला टीम को छह विकेट से हराया। साथ ही एमएससी पुरुष क्रिकेट टीम ने बीएससी तृतीय वर्ष की टीम को तीन विकेट से हरा दिया। वही महिला कबड्डी प्रतियोगिता में बीएससी द्वितीय वर्ष की टीम ने बीएससी तृतीय वर्ष की टीम को नौ पइंट से हराया। पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम वर्ष की टीम ने बीएससी तृतीय वर्ष की टीम को 35 पइंट से हरा दिया।
शुक्रवार को चिन्मय डिग्री कलेज में आयोजित खेल सप्ताह का समापन हो गया। इस दौरान महिला वलीबल प्रतियोगिता में बीएससी द्वितीय और तृतीय वर्ष की कप्तान शवेता और पुरुष वलीबल प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम वर्ष के कप्तान अभिषेक ने खिताब अपने नाम किया। साथ ही महिला कैरम खेल प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा प्रियंका पंत और पुरुष कैरम प्रतियोगिता में एमएससी फिजिक्स के छात्र रितेश ने बाजी मारी। वही महिला शतरंज प्रतियोगिता में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा तनुष्का और पुरूष शतरंज प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र महेश ने जीत हासिल की।
महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा श्वेता और पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता में बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र आर्यन ने जीत अपने नाम की। खेल समारोह के समापन पर विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण दिए गए।