अरनिया सेक्टर में भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था घुसपैठिया, बीएसएफ जवानों ने किया ढेर
जम्मू। जम्मू कश्मीर के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और एक घुसपैठिए को मार गिराया। बीएसएफ प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि बीएसएफ जवानों ने अरनिया क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार 30-31 जुलाई की मध्यरात्रि में एक संदिग्ध गतिविधि देखी और एक घुसपैठिए को बाड़ की ओर आते देखा।
उन्होंने कहा कि सतर्क सैनिकों ने एक घुसपैठिए को ढेर कर दिया और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। इससे पहले एक जून को सांबा सेक्टर में बीएसएफ जवानों ने एक घुसपैठिए को मार गिराया था।
सैन्य मामलों का विभाग अपनी साइबर व अंतरिक्ष युद्ध क्षमताओं का और विस्तार एवं अपग्रेडेशन करने पर मंथन कर रहा है।साइबर और अंतरिक्ष क्षेत्र में खतरों से निपटने और इन क्षेत्रों में भारत की आक्रामक क्षमता निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पांच वर्ष पहले डिफेंस साइबर एजेंसी और डिफेंस स्पेस एजेंसी के गठन को मंजूरी प्रदान की थी।