बीएसएनएल कॉलोनी में अराजक तत्वों के आतंक से लोग परेशान
पिथौरागढ़। नगर के कुमौड़ क्षेत्र स्थित बीएसएनएल कॉलोनी में अराजक तत्वों के आतंक से लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते रोज कॉलोनी में एक युवक ने कार में तोड़फोड़ कर दी। इसके अलावा उसने कॉलोनी में जमकर उत्पात मचाया। सोमवार को कॉलोनी के लोगों ने अराजक तत्वों पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। एसआई धीरज टम्टा ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया।