बीएसएनएल की संचार सेवा 19 घंटे रही बाधित
चम्पावत। चम्पावत जिले के पहाड़ी हिस्से में बीएसएनएल की संचार सेवा 19 घंटे बाधित रही। देवीधुरा और खेतीखान के बीच ओएफसी लाइन कटने से ये नौबत आई। संचार सेवा नहीं होने से हजारों उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिले के पहाड़ी हिस्से में बीएसएनएल की संचार सेवा बीते शनिवार सायं चार बजे बाधित हो गई। इससे यहां के बड़ी संख्या में बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। संचार सेवा बंद होने से मोबाइल शो पीस बन गए। इसके अलावा साइबर कैफे, बैंक, सरकारी कार्यालयों और डाकघरों में कामकाज ठप हो गया। इससे लोगों को दिक्कत उठानी पड़ी। बीएसएनएल के अभियंता संजीव कनौजिया ने बताया कि देवीधुरा और खेतीखान के बीच ओएफसी लाइन कटने से सेवा बाधित हो गई थी। उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा से आई टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रविवार सुबह 11 बजे सेवा सुचारू की। उन्होंने बताया कि ओएफसी लाइन कटने की वजह का पता नहीं चल सका है।