बीएसएनएल की सेवाओं में सुधार लाने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारत संचार निगम लिमिटेड की बदहाल सेवाओं को लेकर शहर के चिकित्सक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा है। उन्होंने बीएसएनएल की सेवाओं में सुधार लाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड सेवाओं में लंबे समय से दिक्कतें आ रही है, जिसके कारण सरकारी व निजी कार्यालयों का कार्य प्रभावित हो रहा है। लोगों को अपना काम करवाने के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। इसलिए अविलंब इस ओर ध्यान दिये जाने की जरूरत है।
डॉ. दीपक रस्तोगी ने प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में कहा कि बीएसएनएल की सेवाएं शहर में घंटों तक बाधित रहती हैं। ऐसी स्थिति में जनता को बैंक व पोस्ट ऑफिस में घंटों इंतजार करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ माह से स्थिति और अधिक खराब हो गई है। करीब दो से तीन दिन के लिए सेवाएं बाधित हो जाती हैं, जबकि निजी क्षेत्र की सेवाएं ठीक प्रकार से चल रही है। बार-बार बीएसएनएल की सेवाएं बाधित रहने से आवश्यक सेवाएं भी पूर्ण रूप से बंद हो जाती है। जिस कारण जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने प्रधानमंत्री से सेवाओं में सुधार करने की मांग की है।