23 घंटे बाद चालू हुआ बीएसएनएल का नेटवर्क
jayant
बागेश्वर। कपकोट तहसील क्षेत्र में 23 घंटे बाद बीएसएनएल सेवा शुरू हो गई है। सेवा शुरू होने के बाद लोगों के मोबाइल फोन घनघनाने लगे। दो दिन से तहसील के चक्कर काट रहे लोगों को भी राहत मिली। लोगों ने जरूर अनलाइन कागज बनाने की कार्रवाई शुरू की। बैंक तथा पोस्ट अफिस में भी लोगों के कार्य संपन्न किए गए। विदित हो कि बुधवार की दिन 12 बजे क्षेत्र में बीएसएनएल सेवा ठप हो गई। इस कारण इंटरनेट सेवा भी प्रभावित हो गई। ग्रामीण क्षेत्र से पांच सौ से 1000 रुपये खर्च करने के बाद तहसील मुख्यालय आए लोग निराश लौटे। गुरुवार की सुबह से ही तहसील मुख्यालय लोग पहुंचने लगे, लेकिन सेवा सुचारू नहीं होने से कई लोग निराश लौट गए, कुछ लोग सेवा शुरू होने का इंतजार करते रहे। करीब 11 बजे सेवा सुचारू हो सकी। 23 घंटे बाद सेवा मिलने से लोगों ने राहत की सांस ली। तहसील में जाकर लोगों ने आय, जाति के प्रमाण पत्र के लिए अनलाइन आवेदन किया। कुछ लोगों ने खाता-खतौनी निकाली। बैंक, पोस्ट-अपिस तथा साइबर कैफे में एक बार लोगों की चहल-पहल बढ़ी। इधर बीएसएनएल के जेटीओ गौरव त्यागी ने बताया कि ओएफसी लाइन कटने से दिक्कत आई। अब उसे ठीक कर दिया है। क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। इस कारण कई बार लाइन कट चुकी है।