बीएसएनएल संचार सेवा की बदहाली से दवा प्रतिनिधियों में आक्रोश
पिथौरागढ़। सीमांत जनपद में भारत संचार निगम लिमिटेड की संचार सेवा की बदहाली से दवा प्रतिनिधि आक्रोशित हैं। उन्होंने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा कि आए दिन सेवा बाधित हो रही है। इससे सैकड़ों उपभोक्ताओं को खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है। साइबर कैफे वाले भी इससे परेशान हैं। गुरुवार को दवा प्रतिनिधि अध्यक्ष भुवन पांडे के नेतृत्व में लोग बाजार में एकत्र हुए। यहां उन्होंने बीएसएनएल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। पांडे ने कहा कभी संचार सेवा की रीढ़ हुआ करने वाले बीएसएनएल बदहाल हो चुकी है।बीते कुछ दिनों से आए दिन संचार सेवा ठप हो रही है। इससे लोग तो परेशान हैं ही साथ ही साइबर कैफे से जुड़े व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। कहा बीएसएनएल की इसी बदहाल सेवा के कारण हजारों उपभोक्ताओं ने दूरी बना ली है। बावजूद सेवा दुरस्त करने की बजाए दिन पर दिन और चरमरा रही है। दवा प्रतिनिधियों ने निगम से संचार सेवा को दुरुस्त करने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में भूरेलाल, रविंद्र बगौली, निर्मल पांडे, सुनील धामी, इंद्र देव जोशी, महेश बसेड़ा सहित कई लोग मौजूद रहे।