निगम के पुनर्गठन नीति के विरोध में बीएसएनएल कर्मी अडिग
अल्मोड़ा। निगम के पुनर्गठन नीति के विरोध में बीएसएनएल अधिकारी और कर्मचारियों का विरोध जारी है। बुधवार को दूसरे दिन भी विरोध में कार्मिक क्रमिक अनशन जारी रहा । इस दौरान कार्मिकों ने विरोध में जमकर नारेबाजी की। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। दूसरे दिन मनीष पंत, अजय पांडे और संजय सिन्हा क्रमिक अनशन पर बैठे। इस मौके पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि बीएसएनएल प्रबंधन की ओर से वर्तमान की रिस्ट्रक्चरिंग पलिसी कर्मचारी के हित में नहीं हैं। वहीं पदों की संख्या घटा दी गई है। जिससे आने वाले दिनों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। कहा कि जल्द उनकी न्यायोचित मांग पर अमल नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर यहां एसएन रावत, अजय पांडे, मनीष पंत, हरीश तिवारी, भाष्कर समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।