बसपा ने प्रस्तावित जनाक्रोश रैली पर रोक लगाने की मांग

Spread the love

उत्तरकाशी : सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से उत्तरकाशी में एक धार्मिक स्थल को अवैध ठहराने का तेजी से प्रचार और इसके विरोध में 24 अक्तूबर को होने वाली प्रस्तावित जनाक्रोश रैली को रोकने की मांग उठी है। बहुजन समाज पार्टी उत्तरकाशी के पदाधिकारियों ने मंगलवार को इस संबंध में डीएम को ज्ञापन देकर प्रस्तावित कार्यक्रम को रोकने और पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम के साथ ही जिला मुख्यालय में निषेधाज्ञा लागू करने की मांग रखी है। बसपा जिलाध्यक्ष बुद्धिलाल ने कहा है कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और यहां पर प्रत्येक जाति, समुदाय, वर्ग व वर्ग विशेष के नागरिकको रहने, बसने, आने जाने व अपनी इच्छा और सामथ्र्य के अनुसार कार्य करने का पूर्ण संवैधानिक और कानूनी अधिकार प्राप्त है। धार्मिक स्थल के अवैध होने का कोई पुख्ता और स्पष्ट प्रमाण किसी ने भी नहीं दिया है। प्रशासन को माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। ज्ञापन में नेमचंद, हमद दास, मुन्सीराम, चंद्रलाल विश्वकर्मा, अमित सोनी, अनवर बेग, जावेद खान, दानिश हुसैन, इरशाद कुरैशी आदि के हस्ताक्षर हैं। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *