बसपा का चुनावी कार्यालय खुला
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : लोकसभा चुनाव को लेकर नगर पंचायत सतपुली में बहुजन समाजवादी पार्टी ने अपना विधानसभा कार्यालय खोल दिया है। बुधवार को बसपा के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र भदौड़िया की अध्यक्षता में कार्यालय का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस दौरान सभी ने लोकसभा चुनावों में एकजुट होकर कार्य करने का शपथ ली। कहा कि महंगाई को थामना और युवाओं को रोजगार मुहैया कराना, धर्म की राजनीति करने वालों के बहकावे से आम जनता को बचाना पार्टी का ध्येय है। इस दौरान बसपा के जिला संयोजक सोनू कुमार, उपाध्यक्ष जगपाल सिंह रावत, महासचिव सुनील कुमार, सचिव परवीन कुमार, कोषाध्यक्ष भारतेन्दु डोभाल आदि मौजूद रहे।