बसपा नेताओं ने थामा भाजपा का दामन
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। भारतीय जनता पार्टी के मंडल कार्यालय में सोमवार को कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की मौजूदगी में 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा के प्रत्याशी रहे और वर्तमान में बसपा के लोक सभा प्रभारी गणेश प्रसाद टम्टा सहित कई लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।
गणेश प्रसाद टम्टा के साथ ही पौड़ी जिले के बसपा उपाध्यक्ष जुल्फकार हुसैन, विधानसभा अध्यक्ष कपिल कुमार एवं ओमप्रकाश ने भी भाजपा का दामन थामा। इस मौके पर गणेश प्रसाद टम्टा ने कहा कि कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के द्वारा श्रीनगर विधानसभा में किए गए कार्यों एवं केंद्र और उत्तराखंड सरकार के द्वारा उत्तराखंड में किए जा रहे कार्यों को जनता भुला नहीं सकती। इसी को देखते हुए वह पार्टी में शामिल हुए हैं। मौके पर भाजपा श्रीनगर मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, मंडल महामंत्री मानव सिंह बिष्ट, अनूप बहुगुणा, झाबर सिंह रावत, अजब सिंह, गोकल सिंह, उर्बा दत्त भट्ट, संजय गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।