जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तर प्रदेश-उत्तरखंड की सीमा पर स्थित देवरामपुर में अनुसूचित जाति के लोगों पर हुए मुकदमों पर बहुजन समाज पार्टी ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि पुलिस परिवारों को साजिश के तहत फंसाने का कार्य कर रही है। ऐसे में बसपा पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीर्त ंसह व अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी देवरामपुर में अनुसूचित जाति की बस्ती में पहुंचे। जहां उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। लोगों ने बताया कि 22 अक्टूबर को देवरामपुर के अनुसूचित जाति की बस्ती में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था, जिसमें पुलिस ने 19 महिलाओं सहित 23 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस ने बदले की भावना से एकतरफा कार्यवही की है, जबकि वास्तविक गुनाहगारों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को भरोसा दिया कि बसपा उनके साथ खड़ी है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विकास कुमार आर्य, रति राम, डा. मनीराम, काशीराम निराला, शिव कुमार, सोमपाल सिंह मौजूद रहे। उधर, डा. भीमराव अंबेडकर जागृति समिति ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज न होने पर आक्रोश जताया। कहा कि पुलिस ने एकतरफा कार्यवाही कर दोषियों को बचाने का प्रयास किया गया। समिति ने अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में समिति के अध्यक्ष तेजपाल सिंह व सचिव भीम सिंह ने विवाद में शामिल नामजद दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।