भतरौंजखान में सड़कों पर उतरे कांग्रेसी
रानीखेत। बजट में गरीब, आम जनता की उपेक्षा और महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाते हुए भतरौंजखान के कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। नाराज कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। केंद्र सरकार पर गरीब विरोधी नीतियां अपनाने तथा महंगाई बढ़ाने की तोहमत मड़ते हुए मंगलवार को कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने सभा की। वक्ताओं ने डबल इंजन सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। कहा कोरोना काल और लॉकडाउन की विपरीत परिस्थितियों से निपटने में विफल सरकार अब महंगाई में लगातार इजाफा करके पहले से परेशान आम जनता को और अधिक कष्ट देने का काम कर रही है। पेट्रो पदार्थों में सेस लगाए जाने से महंगाई और अधिक विकराल रूप धारण करेगी। यहां कैलाश पंत, वीरेंद्र पंत, राजेंद्र नाथ, आनंद सिंह, रमेश डंगवाल, गिरीश भंडारी, रमेश किरौला, बबलू पंत, सुरेश राम, भुवन चंद्र, कुबेर किरौला, हरीश चंद्र, नवीन चंद्र रहे।