बूंदाबांदी ने कराया ठंड का अहसास
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। सोमवार को बदले मौसम के मिजाज ने सर्दी का अहसास करा दिया। सोमवार को सुबह हुई बारिश के बाद मौसम ठंडा हो गया। लोगों ने गरम कपड़े बाहर निकाल लिये है। वहीं हल्की बारिश से लोगों को उड़ती धूल मिट्टी से राहत मिल गई है।
कोटद्वार में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई। अचानक तापमान गिर गया और लोग बारिश और तेज ठंडी हवाओं से परेशान हो उठे। इस बारिश से गेहूं की खेती को लाभ होगा। सोमवार को सुबह आसमान में बादल छाये रहे। सुबह हुई हल्की बारिश से मौसम पूरी तरह बदल गया। हल्की बूंदाबांदी के बाद तापमान गिरने से लोगों ने गरम कपड़े पहनने शुरू कर दिये है। नवम्बर माह में पहली बारिश के साथ ठंड का असर शुरू हुआ। सोमवार को सुबह सूर्य की सीधी किरणें आसमान से धरती तक नहीं पहुंच सकी। इससे लोग सर्दी से परेशान रहे। बताते चलें कि चटक धूप के चलते कई दिनों से मौसम बदल गया था। दोपहर के समय धूप में बैठना मुश्किल हो रहा था। राजकीय बेस अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर जेसी ध्यानी ने बताया कि मौसम में अचानक आया परिवर्तन के दौरान सावधानियां बरतनी होगी। रात में सोते समय फुल आस्तीन वाले कपड़े पहने। साथ ही बाहर के खाद्य पदार्थों को खाने से बचे।