जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के अंतर्गत रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर उमरावनगर में ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति का वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस दौरान समाजसेवा के लिए लेफ्टिनेंट कर्नल (सेनि) बुद्धि बल्लभ ध्यानी व रेखा ध्यानी को डा. जयप्रकाश कंडवाल स्मृति सम्मान दिया गया।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा. चंद्रमोहन बड़थ्वाल, मोहन लाल ममंगाई, डा. रमाकांत कुकरेती, जगदीश भारद्वाज, कुलदीप नेगी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। वक्ताओं ने कहा कि गेप्स संस्था पिछले कई वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है। प्रतिवर्ष संस्था बड़े स्तर पर पौध रोपण व स्वच्छता अभियान चलाती रहती है। कहा कि हमें समाज में रहने वाले गरीब व असहाय लोगों की मदद के लिए भी कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष नीरजा गौड़ ने गेप्स संस्था के इतिहास व कार्यों में बारे में बताया। संस्था के संस्थापक रामभरोसा कंडवाल सहित अन्य अतिथियों ने शिक्षा व समाज सेवा में कार्य के लिए बुद्धि बल्लभ ध्यानी व रेखा ध्यानी को सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नशे से दूर रहकर बेहतर समाज सेवा में योगदान के लिए भी प्रेरित किया गया। इस मौके पर मनमोहन काला, दिनेश ध्यानी, जनार्दन प्रसाद ध्यानी, नंदन सिंह नेगी, जगत सिंह नेगी, जगदीश भारद्वाज, कुलदीप सिंह नेगी, अनुराग कंडवाल, नीरजा गौड़ आदि मौजूद रहे।