सब्जी के बढ़ते दामों ने बिगाड़ा आम आदमी का बजट
सब्जी के दामों में लगातार हो रही वृद्धि
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। लगातार बढ़ रही महंगाई ने गरीब के मुंह से निवाला छीन लिया है। इससे खाद्य सामग्री से लेकर तेल व सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। जहां टमाटर 60 पार कर चुका है, तो वहीं प्याज भी आम आदमी की पहुंच से दूर होता जा रहा है।
मंहगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिससे आम आदमी का घर चलाना दूभर हो रहा है। सब्जियों के दाम दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। आम आदमी को सुबह शाम कई बार सोचना पड़ रहा है कि क्या बनाया जाए, जो बजट में हो। आसमान छू रही सब्जियों के दामों ने गृहणियों के रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। जहां प्याज टमाटर 50 रूपये से अधिक दामो में बिक रहे है तो वहीं शिमला मिर्च 100 का आंकड़ा छू चुकी है। वहीं स्थानीय सब्जी व्यापारी ज्ञानेंद्र व उस्मान का कहना है कि बे मौसम बारिश होने व पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से सब्जी के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। जिससे आम आदमी का घर चलाना मुश्किल होता जा रहा है।
यह है वर्तमान के दाम
सब्जी दाम
शिमला मिर्च 100
टमाटर 50
प्याज 60
आलू 30
गोभी 60
फोटो: 1