जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम के ताड़केश्वर नगर दुर्गापुरी में चल रही राज्य स्तरीय तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुद्धा पार्क क्लब ने रामदयालपुर स्पोट्र्स क्लब को 2-1 व बीजी रुड़की ने चौबट्टाखाल को 2-0 से हराया।
शनिवार को मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि बाल भारती पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह रावत, चक्रधर कंडवाल ने किया। श्री ताड़केश्वर नगर सेवा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह बिष्ट पूर्व प्रधान ने बताया कि रविवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जायेगा। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, श्रीनगर, बीजी रुड़की की टीमें प्रतिभाग कर रही है। मुख्य अतिथि गिरिराज सिंह रावत ने कहा कि शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी है। ऐसे खेल प्रतियोगिता से बच्चों को अपने खेल को निखारने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में आखरी समय तक अपनी उत्साह को बरकरार रखें और खिलाड़ी भावना के साथ खेल का प्रदर्शन करें। इस मौके पर भाजपा भाबर मंडल महामंत्री गौरव जोशाी, नरेन्द्र रावत, धीरेन्द्र कंडारी, सूरज रमोला, विवेक, भगत सिंह, संदीप घिल्डियाल, कृष्ण कुमार नेगी, सिमरन बिष्ट, विनोद बड़थ्वाल, हरी सिंह, सिद्धार्थ रावत आदि मौजूद थे।