बुधवार को आये कोरोना के 28 नए मामले
संवाददाता
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को 28 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक नौ मामले देहरादून, छह हरिद्वार, चार-चार उत्तरकाशी और पौड़ी गढ़वाल, तीन ऊधमसिंहनगर, दो नैनीताल से हैं। वहीं, 29 लोग पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3258 हो चुका है, जबकि 2650 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 534 मामले एक्टिव हैं। 46 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके साथ ही 28 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
दुल्हन समेत 16 लोग क्वारंटाइन
दरअसल, कांवली रोड इंद्रेशनगर के रहने वाले एक युवक की 29 जून को सीमाद्वार की युवती से हुई थी। लड़की सीमाद्वार की रहने वाली है। युवक में कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर उसने एक निजी लैब में अपनी कोरोना जांच कराई। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जबकि दुल्हन समेत ससुराल पक्ष के 16 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। इसके अलावा वधु पक्ष के लोगों को भी क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया चल रही है। बताया गया कि युवक निरंजनरपुर मंडी में एक आढ़ती के यहां काम करता था। उसके संपर्क में आए चार लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया है। इसके अलावा अन्य संपर्कों की भी तलाश की जा रही है।