नई टिहरी : हिंदाव पट्टी के महर गांव तल्ला में विद्युत पोल पर उतर रहे करंट की चपेट में आने से एक भैंस की मौके पर मौत हो गई। क्षेत्रवासियों ने ऊर्जा निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने मौके पर जाकर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय निवासी विक्रम घनाता ने बताया कि सोमवार तड़के ग्रामीण करण सिंह रावत की गाभिन भैंस जिसकी कीमत करीब 70 हजार रुपये थी। वह घर के पास चारा चुग रही थी। जो कि विद्युत पोल पर उतर रहे करंट की चपेट में आ गई। जिस कारण भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। कहा कि क्षेत्र में गुजर रही विद्युत लाइनों की स्थिति काफी खराब है। जगह-जगह तारें खुली पड़ी हैं। पोल भी सड़े गले होने के कारण झुके गये हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से गुजर रही लाइनों पर पेड़ों के संपर्क में आने से लोगों व मवेशियों को करंट लगने का खतरा लगातार बना हुआ है। इस संबंध में बार-बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। स्थानीय निवासी अवतार सिंह राणा, दरव्यान राणा, मोहन सिंह रावत ने ऊर्जा निगम से प्रभावित व्यक्ति को उचित मुआवजा देने के साथ ही विद्युत लाइनों को दुरुस्त करने की मांग की है। (एजेंसी)