सड़क का निर्माण करो नहीं तो लोक सभा चुनाव में नहीं डालेंगे वोट
पिथौरागढ़। विश्व प्रसिद्घ पाताल भुवनेश्वर क्षेत्र के 12 से अधिक गांवों के लोगों ने सरकार से सड़क निर्माण की मांग की है। कहा है कि ऐसा नहीं किया गया तो वे लोक सभा चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल को वोट नहीं देंगे। पाताल भुवनेश्वर से दौलाबलिया , नानीशीतला , शिमायल व भूल की अधियाली चामाचौड़ सड़क की मांग पूर्ण न होने पर ग्रामीणों ने लोक सभा चुनाव 2024 का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है । कहा है कि इस क्षेत्र के दो स्वतंत्रता सेनानियों के गांव एवं अनेक पूर्व सैनिकों के गांव आज के इस आधुनिक युग में भी सड़क मार्ग से वंचित हैं। जिला पंचायत सदस्य पीपली दिवाकर सिंह रावल ने कहा कि वे 2019 में जिला पंचायत सदस्य बनने के बाद 54 बार तहसील, जिला , सचिवालय स्तर के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री व प्रधान मंत्री से पत्राचार कर चुके हैं। कई बार जिला पंचायत की बैठकों में इस मसले को उठा चुके हैं। इसके बावजूद आज तक सड़क स्वीत नहीं हुई।कहा 1963 से उक्त क्षेत्र के ग्रामीण सड़क की मांग कर रहे हैं।कहा कि राजनीतिक दलों ने ग्रामीणों को कई बार सड़क निर्माण का वायदा किया, लेकिन कोई भी इसे पूरा नहीं कर सका है। इसलिए ग्रामीणों ने अब लोकसभा चुनाव से पूर्व सड़क नहीं बनाने पर चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। क्षेत्र के 1हजार से अधिक लोगों का आक्रोश लोक सभा चुनाव में राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को भी भारी पड़ेगा। रावल ने कहा कि उन्होंने इस मामले में डीएम को भी पत्र दिया है।