बुजुर्ग महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास
काशीपुर। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के भाई पर जमीन की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए एक बुजुर्ग महिला ने हंगामा कर आत्मदाह का प्रयास किया। लेकिन, एलआईयू कर्मियों ने सक्रियता दिखाते हुए महिला के हाथों से पेट्रोल छीन लिया। सूचना पर पहुंची सीओ बुजुर्ग को साथ ले गयीं। बाद में महिला को कार्रवाई का भरोसा दिलाकर किसी तरह घर भेजा गया। जानकारी के अनुसार थाना केलाखेड़ा के बिचपुरी गांव निवासी बुजुर्ग महिला परमजीत कौर सोमवार को हाथ में पेट्रोल से भरी केन और माचिस लेकर भगत सिंह चौक पर पहुंचीं। उन्होंने यहां धरना शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के भाई अमर पांडेय ने उनकी जमीन कब्जा ली है। कुछ देर बाद बुजुर्ग ने एकाएक खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया। इससे हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद एलआईयू इंचार्ज बीएस नेगी और सिपाही करन रावत ने तेजी दिखाते हुये महिला से पेट्रोल से भरी केन और माचिस छीन ली। सूचना पर सीओ दीपशिखा अग्रवाल, कोतवाल संजय पांडेय, तहसीलदार प्रेम सिंह चौहान फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। सीओ ने महिला को कार्रवाई का भरोसा देकर बमुश्किल भगत सिंह चौक से उठाया और अपने साथ अपने कार्यालय ले गई। यहां पर महिला ने सीओ को घटना बताते हुए कार्रवाई की मांग की। सीओ ने महिला को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके बाद तहसीलदार प्रेम सिंह चौहान ने बुजुर्ग को अपने वाहन से उनके घर तक छोड़ा।