बुजुर्ग ने गटका विषाक्त
बागेश्वर। बैजनाथ थाना क्षेत्र निवासी एक बुजुर्ग ने जहरीला पदार्थ गटक लिया। हालत बिगड़न पर परिजन उन्हें सीएससी बैजनाथ ले गए। यहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिला अस्प्ताल से मिली जानकारी के अनुसार बैजनाथ थाना क्षेत्र निवासी 70 वर्षीय दीवान सिंह राणा पुत्र कमल राणा ने सोमवार को घर में रखा जहीराला पदार्थ गटक लिया। थोड़ी ही देर में उनकी तबियत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में परिजन उन्हें सीएससी बैजनाथ लाए। डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां भी डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।