नाले में फंसा सांड, जेसीबी से निकाला बाहर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत लकड़ीपड़ाव मोहल्ले में एक सांड सड़क किनारे नाले में फंस गया। आसपास के लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी से सांड को बाहर निकाला।
मालूम हो कि कोटद्वार शहर में लगातार आवारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। आए दिन आवारा पशुओं की चपेट में आने से शहरवासी चोटिल हो रहे हैं। नगर निगम की ओर से काशीरामपुर तल्ला में बनाई गई गोशाला भी केवल सफेद हाथी बनकर रह गई है। क्षेत्रवासी लगातार आवारा पशुओं के संरक्षण की मांग उठा रहे हैं। बावजूद इसे शासन-प्रशासन लापरवाह बना हुआ है। बुधवार दोपहर लकड़ीपड़ाव क्षेत्र में सड़क पर घूम रहा एक सांड अचानक नाले के अंदर घुस गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन, वह सफल नहीं हो पाए। इसके बाद मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम ने जेसीबी की मदद से सांड को नाले से बाहर निकाला। रेस्क्यू अभियान के दौरान सांड पर भी मामूली चोट आ गई थी।