रुद्रपुर()। एसडीएम की अगुवाई में शनिवार को गूलरभोज के कोपा ठंडा नाला गांव में अवैध रूप से बने कच्चे और पक्के अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। इस दौरान हल्के-फुल्के विरोध के बीच तीन जेसीबी की मदद से दो पक्के समेत 26 अवैध निर्माण हटाए गए। कोपा ठंडा नाला गांव में हरिपुरा जलाशय की द्वितीय बर्म में सिंचाई विभाग की भूमि पर 26 अवैध निर्माण चिह्नित किए गए थे। 22 नवंबर को नोटिस चस्पा करने के साथ ही मुनादी भी करवाई गई। शनिवार सुबह 8.30 बजे एसडीएम ऋचा सिंह की अगुवाई में पूरी तैयारी के साथ अतिक्रमण हटाने टीम पहुंची। कार्रवाई के दौरान कुछ महिलाओं ने हल्का-फुल्का विरोध किया, लेकिन भारी फोर्स की मौजूदगी में 2 घंटे तक चली कार्रवाई में दो पक्के समेत कुल 26 निर्माण को हटाया गया। कार्रवाई से पूर्व बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। इस दौरान ड्रोन से निगरानी भी की गई। अतिक्रमण हटाने के दौरान तहसीलदार लीना चंद्रा, सीओ विभव सैनी, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग भारत सिंह डांगी, एसडीओ पंकज ढौंडियाल, वन विभाग के एसडीओ शशि देव सिंह, चौकी प्रभारी दिवान सिंह बिष्ट, वन क्षेत्र अधिकारी रूपनारायण गौतम, एसओजी प्रभारी कैलाश चंद्र तिवारी, जेई लक्ष्मण सिंह सहित पीएसी की दो बटालियन, बाजपुर व गदरपुर पुलिस, बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य विभाग और अग्निशमन की टीम मौजूद रही।
सिंचाई विभाग ने 26 अवैध निर्माणों की सूची प्रदान की थी। सभी विभागों के सामंजस्य से अतिक्रमण शांतिपूर्ण तरीके से हटाया गया। अतिक्रमण मुक्त भूमि के रखरखाव की जिम्मेदारी सिंचाई विभाग की होगी। – ऋचा सिंह, एसडीएम गदरपुर