उत्तराखंड

हल्द्वानी में 4,500 घरों पर चलेगा बुलडोजर, नागालैंड और असम से बुलाई गई फोर्स

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

 

हल्द्वानी।  नैनीताल जिले के हल्द्वानी में रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने लिए जिला और रेलवे प्रशासन संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करने जा रहा हैं।  इस कार्रवाई का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाने के लिए नागालैंड और असम से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई है।  नागालैंड और असम से अतिरिक्त पुलिस बल आने ही अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  हल्द्वानी में रेलवे की भूमि पर करीब 4,500 घर अवैध रूप से बने हुए है़हाल ही में उत्तराखंड हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए थे कि वे हल्द्वानी में रेलवे की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करें और उसे वहां से हटाएं।  उत्तराखंड हाईकोर्ट की सख्ती के बाद नैनीताल का जिला प्रशासन हरकत में आया और हल्द्वानी में रेलवे की भूमि पर हुई अवैध कब्जे को हटाने के लिए कार्रवाई शुरू की।  इसी को लेकर बीते दिनों रेलवे बोर्ड के अधिकारियों की जिला प्रशासन के साथ बैठक हुई थी, जिसमें रेलवे की भूमि से अवैध कब्जा हटाने के लिए प्लान तैयार किया गया था।

जिला प्रशासन से मिली जानकारी मुताबिक हल्द्वानी में रेलवे की भूमि पर करीब 4,500 घर अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए हैं, जिन पर बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही है।  इनमें कुछ झोपडियां हैं तो कुछ के पक्के मकान हैं।  वहीं कुछ लोग दुकानें बनाकर अपना कारोबार भी चला रहे हैं।  इसी कारण से प्रशासन और पुलिस बहुत कड़ी सुरक्षा के बीच कदम उठा रही है।  क्योंकि जिस दिन अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई होगी, उस दौरान बवाल होने की पूरी-पूरी आशंका है।  इसीलिए असम और नागालैंड से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया है। नैनीताल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि रेलवे की जिस जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराना है, वो क्षेत्र बहुत पड़ा है।  वहां पर करीब 4,500 परिवार रहते है।  ऐसे में इतने बड़े कब्जे को खाली कराना आसान नहीं है।  जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के मुताबिक ये एक दिन का काम नहीं है।  अतिक्रमणकारियों को रेलवे की जमीन से हटाने के लिए करीब एक महीने का समय लग सकता है।  इसके साथ ही इलाके का माहौल न खराब को उसका भी इंतजाम किया गया है।

बता दें कि इस मामले में जिला प्रशासन की रेलवे के अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठक हो चुकी है।  जिला प्रशासन की टीम ड्रोन मैपिंग के जरिए अतिक्रमण एरिया को चिन्हित भी कर चुकी है।  एक अनुमान के मुताबिक रेलवे की 29 एकड़ भूमि पर लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है।  साल 2017 में सीमांकन के हिसाब से करीब 1़2 किमी के बीच सैकड़ों झोपड़ियों के साथ ही छोटे से लेकर आलीशान भवन बन गए हैं।  हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के लेकर गौजाजाली तक कुल 29 एकड़ भूमि पर लोगों ने अतिक्रमण का निर्माण करवा दिया है। अतिक्रमण की रेलवे पटरी से न्यूनतम दूरी 515 फीट तो अधिकमत 820 फीट की है।  रेवले की भूमि पर प्रतिष्ठान बनाकर सैकड़ों लोग रोजगार भी कर रहे हैं।  इसके साथ ही कई मस्जिद, मंदिर और स्कूल भी रेलवे की भूमि के दायरे में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!