बुंगाछीना में जल्द शुरु होगी एटीएम सुविधा
पिथौरागढ़। बुंगाछीना में अब जल्द ही लोगों को एटीएम सुविधा मिल सकेगी। मशीन पहुंचने के बाद मशीन लगाने की तैयारी की जा रही है। अब एटीएम मशीन के चालू हो जाने से दस हजार से अधिक की आबादी को राहत मिल सकेगी। मंगलवार को बुंगाछीना निवासी श्याम सिंह बसेड़ा ने बताया कि उन्होंने निजी तौर पर एटीएम मशीन खरीदी है। जिसके बाद उन्होंने एक निजी बैंक के साथ संबद्ध किया है। बताया कि बीते कई सालों से स्थानीय लोग एटीएम मशीन लगाने की मांग कर रहे थे। जिनकी मांग शासन-प्रशासन कहीं से भी पूरी न हो सकी। क्षेत्र की करीब दस हजार की आबादी को बुंगाछीना से सात किमी दूर देवलथल बैंक जाना पड़ रहा था। जबकि जाजरदेवल और थल के बीच में एक मात्र बुंगाछीना ऐसा क्षेत्र है जहां एटीएम को होना आवश्यक है। इसके लिए उन्होंने एटीएम मशीन लगाने का फैसला लिया है। उधर स्थानीय लोगों में एटीएम मशीन लगने से खुशी का माहौल है।