बुनकरों ने किया महाप्रबंधक को सम्मानित
चमोली। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक डॉ. एमएस सजवाण को छिनका हथकरघा कारीगरों ने सम्मानित किया। उन्होंने हथकरघा उत्थान के लिए प्रयासरत दो शिल्पियों को इंग्लैंड के र्कािनवल मीट में प्रतिभाग करवाने में प्रमुख भूमिका निभाई थी। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सजवाण की पदोन्नति उप निदेशक उद्योग पद पर हुई है। भीमतला में आयोजित समारोह में भोटिया जनजाति के हस्तशिल्पियों एवं उद्यमियों ने डॉ. सजवाण को पदोन्नति पर बधाई देते हुए उन्हें सम्मानित किया। डॉ.सजवाण ने चमोली जिले में अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में हथकरघा उद्योग के पुनरोद्धार के लिए सकारात्मक प्रयास किए थे। कार्यक्रम में हथकरघा कलस्टर के सचिव बीएस खाती ने कहा कि उद्योग विभाग के माध्यम से हथकरघा उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास हुए हैं। यही कारण रहा कि आज हथकरघा बुनकरों की संख्या बढ़ने के साथ परंपरागत कार्य पर लोग दिलचस्पी दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग के महाप्रबंधक डॉ. सजवाण ने परंपरागत हथकरघा वस्त्रों को कलरफुल लुक देकर इसे बाजार के हिसाब से डिजाइन कर ग्राहकों तक पहुंचाने में सहयोग दिया। इस अवसर पर जनजाति के हथकरघा महिला बुनकरों ने केदारनाथ का हथकरघा से बनाया गया मंदिर देकर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में कर्मवीर भारती, किशन सिंह रावत, सुनीता वर्मा सहित कई ने विचार व्यक्त किए।