रुद्रप्रयाग : जिला चिकित्सालय से जुड़े शंकराचार्य अस्पताल कोटेश्वर में पैराफिट में बैठा एक बुर्जुग अचानक अनियंत्रत होकर गहरी खाई में गिरने से गंभीर घायल हो गया। सूचना मिलते ही डीडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि मंगलवार को शंकराचार्य अस्पताल कोटेश्वर में पैराफिट में बैठे 85 वर्षीय देवानंद भट्ट अचानक संतुलन खो बैठे और खाई में गिर गए। रेस्क्यू कर उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है। (एजेंसी)