जसपूर-डोबरा रूट पर बस सेवा शुरू की जाय
नई टिहरी : उत्तराखंड किसान सभा की जिला कौंसिल ने डीएम मयूर दीक्षित को ज्ञापन सौंपकर बौराड़ी बस अड्डे से वाया जसपूर-डोबरा से उप्पू-भल्डियाना होते हुए उत्तरकाशी के दो बस सेवायें जाने व आने के लिए शुरू करने की मांग की है। बुधवार को डीएम मयूर दीक्षित को सौंपे ज्ञापन में किसान सभा के जिलाध्यक्ष भगवान सिंह राणा व जिला सचिव कृपाल सिंह कठैत ने मांग की है कि 6 माह पूर्व अवगत कराया गया था कि बौराड़ी-जसपूर-बाडाबाटा मोटर मार्ग को आरटीओ की स्वीकृत मिल गई है। लेकिन आज तक निरंतर मांग के बाद भी इस सड़क मार्ग पर सार्वजनिक परिवहन की सेवायें शुरू नहीं हो पाई है। जिसके चलते इस रूट के दर्जनों गांव सार्वजनिक परिवन की सेवा से पूरी तरह से वंचित हैं। डोबरा-चांठी पुल पर आवाजाही शुरू होने के बाद उप्पु के 6 गांव तल्ला उप्पू, मल्ला उप्पू, औलणी, सिला उप्पू, सौड़ उप्पू व मठ तथा भल्डियान डांग पार जाने के लिए डोबरा प्लास, सिंराई, चौरा, हडमी, मरोड़ा, तिवाड़ गांव, चौंदार, ओखला सहित कई गांवों के लिए सार्वनिक परिवहन सेवायें सुलभ नहीं हैं। इसलिए इस क्षेत्र की समस्याओं पर गौर करते हुए बौराड़ी बस अड्डे से जसपूर-डोबरा सड़क मार्ग पर नई टिहरी बौराड़ी से उत्तरकाशी की ओर दो बसे सेवायें जाने व दो बस सेवाओं शाम को आने के तत्काल शुरू करवाई जायं। ताकि सार्वजनिक परिवहन सेवा से वंचित गांवों को परिवहन सेवा सुलभ हो सके। (एजेंसी)