चमोली(। आदिबदरी मंदिर समिति ने शासन-प्रशासन से आदिबदरी तहसील मुख्यालय से दिल्ली तक उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सेवा शुरू करने की मांग की है। मंदिर समिति ने कहा कि क्षेत्र के लिए अब तक कोई सीधी बस सेवा नहीं है। उन्होंने इस संबंध में सीएम को ज्ञापन भेजा। मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदीश बहुगुणा और महासचिव हिमेंद्र कुंवर ने बताया कि आदिबदरी मंदिर के दर्शन के लिए बारह महीने देश और विदेशों के पर्यटक और तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं लेकिन यहां से दिल्ली, हरिद्वार, ऋषिकेश सहित अन्य इलाकों के लिए कोई बस सेवा नहीं है। ऐसे में केवल ट्रैवल्स कंपनियों के वाहनों एवं निजी वाहनों से ही यात्री यहां पहुंच रहे हैं। यही नहीं तहसील के 50 से अधिक गांवों का आवागमन भी दिल्ली समेत मैदानी एवं अन्य क्षेत्रों के लिए होता है लेकिन आदिबदरी से कोई बस सेवा नहीं है। नियमित बस सेवा नहीं होने से तीर्थयात्रियों और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मामले में कार्रवाई करने की मांग की।